ग्रीन हाउस में हजारों की चोरी
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के धौबनाहिरनबहाल पंचायत के मुखिया राजाधन हेंब्रम के नवासर गांव में लगा ग्रीन हाउस में शनिवार देर रात चोरी हो गयी है. खेती के लिये छह माह पूर्व जमाबन्दी नंबर 23 के दाग नंबर 1013 में ग्रीन हाउस सरकार द्वारा लगाया गया था. जिससे अज्ञात चोरों ने काटकर ले गया. […]
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के धौबनाहिरनबहाल पंचायत के मुखिया राजाधन हेंब्रम के नवासर गांव में लगा ग्रीन हाउस में शनिवार देर रात चोरी हो गयी है. खेती के लिये छह माह पूर्व जमाबन्दी नंबर 23 के दाग नंबर 1013 में ग्रीन हाउस सरकार द्वारा लगाया गया था. जिससे अज्ञात चोरों ने काटकर ले गया. मुखिया राजाधन हेंब्रम के अनुसार करीब पचास हजार की संपत्ति की चोरी हुई है. इस संबंध में श्री हेंब्रम ने मसलिया थाना में लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.