एसडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा

रोष. परीक्षा के दौरान अमर्यादित भाषा पर भड़के शिक्षक गोड्डा : एसपी व विधायक का मामला शांत होने के बाद गोड्डा के सदर एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा पर परीक्षा के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते गोड्डा कॉलेज के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया दिया है. अभद्र व्यवहार से आहत शिक्षकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:59 AM

रोष. परीक्षा के दौरान अमर्यादित भाषा पर भड़के शिक्षक

गोड्डा : एसपी व विधायक का मामला शांत होने के बाद गोड्डा के सदर एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा पर परीक्षा के दौरान अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते गोड्डा कॉलेज के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया दिया है. अभद्र व्यवहार से आहत शिक्षकों ने काॅलेज में अापात बैठक कर एसडीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया है. शिक्षकों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को पत्र भेज कर एसडीओ पर कार्रवाई की मांग की है.
आरोप है कि गांधीयन विचारधारा की परीक्षा के दौरान एक भी परीक्षार्थी को कॉलेज में नहीं देख कर एसडीओ प्रभारी प्राचार्य समेत शिक्षकों पर बेवजह बरस गये. अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर सभी पर एफआइआर करने की भी धमकी दे डाली. शिक्षकों ने बताया कि एसडीओ द्वारा उनकी मर्यादा को तार-तार कर दिया गया है. साथ ही बैठक में लिये गये निर्णय की कॉपी शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने गोड्डा डीसी सौंपते हुए न्याय की गुहार लगायी है. इधर एसडीओ ने शिक्षकों पर ही अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है.
गोड्डा काॅलेज के शिक्षकों ने ही मेरे साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. किसी के साथ गाली-गलौज नहीं की है. एक शिक्षक ने तो हाथ मोड़कर धमकी दिये जाने का प्रयास किया. काॅलेज में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति देखने गये थे. पर शिक्षकों ने जो व्यवहार किया उससे हतप्रभ हूं और क्षमा योग्य नहीं है.
नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीओ,गोड्डा

Next Article

Exit mobile version