आगजनी . हनवारा के नारायणपुर गांव की बीती रात की घटना
Advertisement
ढिबरी की एक चिंगारी से जल गये तीन आशियाने
आगजनी . हनवारा के नारायणपुर गांव की बीती रात की घटना हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव में बीती रात अगलगी की घटना में तीन घर जलकर रख हो गया. अगलगी में एक मवेशी भी झुलस गया है. बताया जाता है की मो हदीश अंसारी के घर में खाना क्रम में चूल्हे के पास […]
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव में बीती रात अगलगी की घटना में तीन घर जलकर रख हो गया. अगलगी में एक मवेशी भी झुलस गया है. बताया जाता है की मो हदीश अंसारी के घर में खाना क्रम में चूल्हे के पास जल रहा ढिबरी के अचानक गिर जाने के बाद केरोसीन तेल भभक कर ऊपर उठा और सीधे पुआल के छप्पर में पकड़ गया. आग के फैलते ही देखते ही तीन घरों को रख कर दिया. मोहम्मद हदीस अंसारी के साथ मोहम्मद रईस अंसारी व मोहम्मद सलीम अंसारी के घर में रखा हजारों का सामान, अनाज, कपड़ा आदि राख हो गया. मो हदीश का एक मवेशी भी आग की लपट में झुलस गया, लोगों ने किसी तरह मवेशी को बहार निकल लिया.
पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि
जिला परिषद नगमा आरा एवं जिला परिषद प्रतिनिधि मन्नान आलम प्रमुख यूनुस आलम ने अग्नि पीड़ित परिवार की सुधि लेते हुए सीओ को सूचना देकर अविलंब राहत मुआवजा देने की मांग की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को राहत सामग्री नहीं मिल पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement