गोड्डा कॉलेज के शिक्षकों के पक्ष में उतरा अभाविप

गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के शिक्षक व सिविल एसडीओ के विवाद प्रकरण में अब संगठन भी खुल कर सामने आने लगे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए प्रेस पत्र जारी कर काॅलेज शिक्षकों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद किया है. अभाविप विभाग प्रमुख निशिकांत मिश्रा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 6:00 AM

गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के शिक्षक व सिविल एसडीओ के विवाद प्रकरण में अब संगठन भी खुल कर सामने आने लगे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए प्रेस पत्र जारी कर काॅलेज शिक्षकों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद किया है. अभाविप विभाग प्रमुख निशिकांत मिश्रा व नगर मंत्री गौतम कुमार महतो ने पत्र के माध्यम से कहा कि परीक्षा हॉल में किसी प्रशासनिक अधिकारी का जाना भी कानूनी नहीं है.

उन्होंने बेवजह प्रोफेसरों को अपमानित करने व अशब्द कहे, जो एक आइएस को शोभा नहीं देता है. ऐसा लगता है कि वो प्रशासन व सरकार को ही हानि पहुंचाना चाहते हैं. इसके पूर्व जनजातीय डिग्री कॉलेज, पथरगामा में शिक्षकों को अपमानित किया था. कहा : अवैध तरीके से परीक्षा हॉल में गये थे, शिक्षकों ने विरोध किया तो उन पर एफआइआर दर्ज किया गया. श्री मिश्रा व नगर मंत्री ने घोर निंदा कर कहा कि ऐसे अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा शिक्षक डॉ अमरनाथ झा व प्रो संजय प्रियंवद पर जो एफआइआर दर्ज हुआ है, उसे अतिशीघ्र वापस लिया जाने की मांग करते हैं, अन्यथा विद्यार्थी परिषद् लोकतांत्रिक तरीके से इसका पुरजोर विरोध करेगी.

Next Article

Exit mobile version