कोयला चोरी करने से रोका तो जवानों पर पथराव

दुस्साहस. राजमहल कोल परियोजना के जीरो प्वांइट के पास हुई घटना दो जवान घायल भागलपुर रेफर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया पथराव सप्ताह भर में दूसरी घटना गत दिनों ललघटुआ के ग्रामीणों ने जवानों पर पिटाई का आरोप गांव में घुसकर मारपीट कर घायल करने का लगाया था आरोप बोआरीजोर : एक बार फिर कोयला चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:06 AM

दुस्साहस. राजमहल कोल परियोजना के जीरो प्वांइट के पास हुई घटना

दो जवान घायल भागलपुर रेफर
सैकड़ों ग्रामीणों ने किया पथराव
सप्ताह भर में दूसरी घटना
गत दिनों ललघटुआ के ग्रामीणों ने जवानों पर पिटाई का आरोप
गांव में घुसकर मारपीट कर घायल करने का लगाया था आरोप
बोआरीजोर : एक बार फिर कोयला चोरी से ग्रामीणों को रोका तो सीआइएसएफ के जवानों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. इस पथराव में सीआइएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना राजमहल कोल परियोजना के खदान में जीरो प्वाइंट पर का बताया जाता है. सीआइएसएफ के जवान गुरुवार रात खदान में पैदल पेट्राेलिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने कुछ ग्रामीणों को कोयला चोरी करने से रोका. ग्रामीणों ने एक ना सुनी और उनपर पत्थर चला दिया. सीआइएसएफ ने नीमकाला गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को पत्थर चला कर कोयला चोरी के दौरान घायल करने का आरोप लगाया है. ललमटिया थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
क्या है मामला
मामले को लेकर सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने ललमटिया थाना को जानकारी में बताया है कि गुरुवार रात राजमहल कोल परियोजना के जीरो प्वाइंट के पास नीमाकला गांव के सैकड़ों ग्रामीण कोयला चोरी कर रहे थे. इसी दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने इसका विरोध किया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें कापले व चौहान नामक जवान गंभीर रूप से घायल हैं. बांकि घायल जवानों का इलाज ऊर्जानगर अस्पताल में ही चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version