ट्रांसफॉर्मर की मांग पर छात्रों ने लगाया जाम

टूटा सब्र . बार बार शासन के आश्वासन के बाद भी नतीजा रहा सिफर, प्लस टू के छात्र हुए परेेशान गोड्डा : प्लस टू छात्रावास के छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर को लगाये जाने की मांग पर शुक्रवार को आधे घंटे तक कारगिल चौक जाम कर दिया. जाम से गोड्डा पीरपैती व भागलपुर मार्ग पर आवाजाही पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:07 AM

टूटा सब्र . बार बार शासन के आश्वासन के बाद भी नतीजा रहा सिफर, प्लस टू के छात्र हुए परेेशान

गोड्डा : प्लस टू छात्रावास के छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर को लगाये जाने की मांग पर शुक्रवार को आधे घंटे तक कारगिल चौक जाम कर दिया. जाम से गोड्डा पीरपैती व भागलपुर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद रही. छात्र सड़क पर ही श्रृंखलाबद्ध तरीके से चारों ओर से बैठ गये तथा मार्ग को घेर लिया. इसके कारण चौक पर थोड़ी देर तक अव्यवस्था का आलम रहा. छात्रों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने की मांग को लेकर मुख्य रूप से जाम किया गया था. जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी थी.
पुलिस द्वारा आंदोलित छात्रों को समझाये जाने का प्रयास किया. लेकिन छात्रों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर की मांग की गयी. कहा : कई बार विभाग को दिये जाने के बाद भी अब तक नहीं लगाया जा सका है. प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. छात्रावास में उन्हें परेशानी हो रही है इसकी तनिक भी फिकर नहीं.
आधे घंटे तक जाम रहा कारगिल चौक
पहले भी छात्रों ने ट्रांसफॉर्मर की मांग पर किया था आंदोलन
समस्याओं से आजिज होकर पढ़ने के बजाय आंदोलन को विवश छात्र
बार बार आंदोलन के बावजूद नहीं दे रहा कोई ध्यान
विधायक ने छात्रों को दिया है फिर आश्वासन,24 घंटे के अंदर लगेगा ट्रांसफॉर्मर

Next Article

Exit mobile version