profilePicture

शहीद स्तंभ परिसर में दिया धरना

19 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:32 AM

19 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन

डीसी को सौंपा ज्ञापन
गोड्डा : शनिवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा की ओर से शहीद स्तंभ परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष आनंद रजक ने किया. उन्होंने बताया कि राज्य व्यापी जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना के माध्यम से उपायुक्त को 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. बताया कि मुख्य रूप से मांगों में सातवें वेतन पुनरीक्षण के तहत केंद्र के अनुरूप मकान भाड़ा, भत्ता, परिवहन भत्ता, दिव्यांग भत्ता सहित अन्य भत्ता की राज्य के शिक्षकों के लिए स्वीकृति दिये जाने, छठे वेतनमान में उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण में लगी रोक को हटाये जाने,
सभी ग्रेडों में प्रोन्नति का निष्पादन, 13 वर्षों की सेवा पुरी कर चुके शिक्षकों को सीधे एचएम पद पर प्रोन्नति देने, 1993 नियमावली में संशोधन कर नयी प्रोन्नति नियमावली बनाने, कॉमर्स स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को ग्रेड चार में प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त करने, मैट्रिक इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को ग्रेड एक का वेतनमान स्वीकृत करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनंद रजक के अलावा कार्यकारी महासचिव सुधीर कुमार झा, प्रमंडलीय प्रवक्ता सुदिष्ट प्रसाद, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दास, संगठन सचिव लक्ष्मण झा, प्रेस प्रवक्ता राजेश कुमार दास, कृष्ण कुमार झा, मृत्युंजय प्रेमी, प्रमोद कुमार चौबे, गोपाल दास, रविंद्र झा, सोमनाथ झा, रंजन दास, अंजनी झा, मंजू कुमारी, इकरामुल अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version