profilePicture

सहकारिता विभाग सस्ते में बांटेगा उन्नत गेहूं के बीज

गोड्डा : जिला सहकारिता विभाग जिले में रबी फसल की खेती के लिये सस्ते दर पर बीज बांटेगा. इसके लिये पथरगामा पैक्स को नोडल एजेंसी बनाया गया है. पहले चरण में पथरगामा पैक्स को 1800 क्विंटल बीज की आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद दूसरे फेज में और भी बीज मंगाये जायेंगे. किसानों को यह बीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:33 AM

गोड्डा : जिला सहकारिता विभाग जिले में रबी फसल की खेती के लिये सस्ते दर पर बीज बांटेगा. इसके लिये पथरगामा पैक्स को नोडल एजेंसी बनाया गया है. पहले चरण में पथरगामा पैक्स को 1800 क्विंटल बीज की आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद दूसरे फेज में और भी बीज मंगाये जायेंगे. किसानों को यह बीज सस्ते व अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा.

इसके लिये प्रखंड वार बीज आपूर्ति किये जाने को लेकर विभाग की ओर से रणनीति तैयार कर ली गयी है. अागामी सप्ताह से सभी प्रखंडों में बीज बांटने का काम शुरू किया जायेगा. प्रखंड सहकारी समितियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. किसानों के बीच जल्द से जल्द बीज बांटे जाने को कहा गया है.

जरूरत के हिसाब से प्रखंडों में मिलेगा बीज
प्रखंडों में क्षेत्रफल व जरूरत के हिसाब से बीज का आवंटन किया जायेगा. पथरगामा पैक्स को नोडल पैक्स तो बना ही दिया गया है. नोडल पैक्स से ही जिले के अन्य पैक्स बीज खरीद सकेंगे तथा लाभुकों के बीच बीज बांटा जायेगा. फिलहाल यह आंकड़ा प्रथम चरण के लिये हैं खपत होनेेे पर दुबारा आपूर्ति कर दी जायेगी.
प्रखंड आपूर्ति
गोड्डा 750
पथरगामा 625
महगामा 600
पोड़ैयाहाट 875
ठाकुरगंगटी 1000
बसंतराय 625
बोआरीजोर 500
सुंदरपहाड़ी 250
मेहरमा 825
जल्द से जल्द बीज बांटने का निर्देश
डीडीसी ने कहा गड़बड़ी होने पर पैक्स होगा जिम्मेवार
जिस पैक्स से बीज बंटेगा उसका होगा भौतिक सत्यापन
”पैक्सों व किसानों के बीच बीज बांटा जाना है. जिस भी पैक्स से बीज बांटा जायेगा उस पैक्स का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा. इसके लिये जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. भौतिक सत्यापन की हर दिन रिपोर्ट दिये जाने को भी कहा गया है. गड़बड़ी होने पर पैक्स को ही जिम्मेवार ठहराया जायेगा. शत प्रतिशत किसानों को बीज मिलना चाहिए.
– वरुण रंजन, डीडीसी, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version