आठ घंटे तक गायब रही बिजली

फिर वही कहानी . दिन भर रहा ब्रेक डाउन, फॉल्ट ठीक करने में विभाग व्यस्त गोड्डा : शनिवार को जिला मुख्यालय सहित सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट व गोड्डा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर आपूर्ति बाधित रही. शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे गयी बिजली देर शाम में ही बहाल हो पायी. धनकुंडा ग्रीड के पास ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:34 AM

फिर वही कहानी . दिन भर रहा ब्रेक डाउन, फॉल्ट ठीक करने में विभाग व्यस्त

गोड्डा : शनिवार को जिला मुख्यालय सहित सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट व गोड्डा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर आपूर्ति बाधित रही. शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे गयी बिजली देर शाम में ही बहाल हो पायी. धनकुंडा ग्रीड के पास ही 33 केवी मेन लाइन टूट गया था. खराबी को ठीक किये जाने के बाद भी मेन लाइन में ही पथरगामा के धमसांस के पास भी तेज आवाज के साथ इंसूलेटर पंक्चर हो गया. इसके कारण भी विभाग के कर्मियों को बनाये जाने में दिन भर का समय लग गया.
शाम चार बजे मुश्किल से दो से चार मिनट बिजली मिलने के बाद पुन: चली गयी. पथरगामा मेन लाइन में भी आयी खराबी के कारण आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी. कुल मिलाकर शनिवार को दिन भर आपूर्ति प्रभावित रही. विभाग सहित आम लोगो को दिन भर बगैर बिजली के परेशान होना पड़ा. बिजली नहीं रहने पर मुख्य समस्या पानी की हो जाती है इसको लेकर ही लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version