विधायक अमित ने रैयतों के बीच मुआवजा राशि वितरित किया

गोड्डा : मोतिया में 1600 मेगावाट के प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के मुआवजा वितरण का श्रीगणेश सोमवार की देर शाम हो गयी. प्लांट लगने का रास्ता बिल्कुल साफ दिखने लगा है. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने लाभुक रैयतों को चेक देकर शुरुआत किया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कामदेव रजक, अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:23 AM

गोड्डा : मोतिया में 1600 मेगावाट के प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के मुआवजा वितरण का श्रीगणेश सोमवार की देर शाम हो गयी. प्लांट लगने का रास्ता बिल्कुल साफ दिखने लगा है. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने लाभुक रैयतों को चेक देकर शुरुआत किया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कामदेव रजक, अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पवन कुमार व सीओ प्रदीप शुक्ला ने मोतिया मौजा के रैयत मोतिया के महेशकांत मंडल, डुमरिया के मिहिर चंद्र झा व सुशील कुमार झा को सारा कागजात औपचारिकता पूरा करने के बाद वितरण किया.

विधायक ने कहा कि गोड्डा की धरती के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. नयी भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब गोड्डा में प्लांट लगाने का रास्ता प्रशस्त हो गया. रैयतों के बीच जश्न का माहौल था. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सियाराम भगत, ग्रामीण अशोक चौधरी, ममता देवी, शेखर मंडल, सोनू झा, तेजनारायण साहा, रंजन मंडल, कपिलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अमरकांत चौधरी, नकुल मंडल, हेमंत यादव आदि उपस्थित थे. इसके अलावा कंपनी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version