10 फीट गड्ढे में पलटा बालू लदा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक

गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़वातरी हरिपुर गरबन्ना के बीच बालू से लदा ट्रैक्टर दस फीट गड्ढे में पलट गया. यह हादसा संवेदक के मनमानी के कारण हो गया है. सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था. सड़क निर्माण के दौरान पुलिया को भी बनाया जाना है. इसके लिये दोनों ओर दस फीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:23 AM

गोड्डा : मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़वातरी हरिपुर गरबन्ना के बीच बालू से लदा ट्रैक्टर दस फीट गड्ढे में पलट गया. यह हादसा संवेदक के मनमानी के कारण हो गया है. सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था. सड़क निर्माण के दौरान पुलिया को भी बनाया जाना है. इसके लिये दोनों ओर दस फीट गड्ढा खोदा गया था. इसी गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया. किसी तरह चालक की जान बच पायी. ट्रैक्टर पर बालू लदा था. देर शाम बालू लादकर चालक बालू को पथरगामा ले जा रहा था.

इसी बीच बुढ़वातरी के पास पुल के एप्रोच से नीचे उतरने के बाद ही पुलिया के लिये बनाये गये गड्ढे में ट्रैक्टर जा गिरा. चालक वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी. दुर्घटना के बाद चालक फरार भी हो गया. गड्ढे में गिरा होने के कारण वाहन का नंबर नहीं पता चल पाया है. घटना के बाद जुटे लोगो ने बताया कि संवेदक को इसकी परवाह नहीं है. कई दिनों से गड्ढा खोदा गया है. न तो विभाग को इसकी परवाह है और न ही संवेदक को. काम भी बंद है. योजनास्थल पर सुरक्षा के मानक नहीं लगाये गये हैं और न ही योजनाबोर्ड की. जमा लोगों ने कहा कि जहां ट्रैक्टर गिरा वहां कोई बैरिकेटिंग नहीं दिया गया था. इसके कारण ही ट्रैक्टर गिर गया.

Next Article

Exit mobile version