हाइवा से कुचल कर मजदूर की मौत
हादसा . साइकिल से कोयला लेकर जा रहा था पथरगामा... गोड्डा : हाइवा की चपेट में आकर सोमवार देर रात कोयला मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर का नाम महेंद्र साह उम्र 35 वर्ष था. मृतक मजदूर महगामा थाना क्षेत्र के नुनाजोर मुहल्ले का फागा गांव का रहने वाला था. सड़क दुर्घटना का मामला देर […]
हादसा . साइकिल से कोयला लेकर जा रहा था पथरगामा
गोड्डा : हाइवा की चपेट में आकर सोमवार देर रात कोयला मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर का नाम महेंद्र साह उम्र 35 वर्ष था. मृतक मजदूर महगामा थाना क्षेत्र के नुनाजोर मुहल्ले का फागा गांव का रहने वाला था. सड़क दुर्घटना का मामला देर रात का है. साइकिल लेकर ललमटिया की ओर से कोयला लादकर ला रहा था. इसी बीच पथरगामा के भागाबांध के पास ही अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से हादसा हो गया. मृतक की पत्नी कटकी देवी ने बताया कि वह देर रात तकरीबन 11 बजे कोयला लेकर चले थे.
इसी दौरान यह घटना हो गयी. घटना सुबह तकरीबन तीन चार बजे की बतायी जाती है. साथ में चल रहे कोयला मजदूर ने ही परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक की पत्नी ने बताया कि साथ में जा रहे कोयला ढुलाई कर रहे मजदूर ने परिजनों को सूचना दी. बताया कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने ही कोयला मजदूर को ठोंक दिया. मृतक मजदूर घटनास्थल पर चोंट लगकर गिर गया. अस्पताल लाने के पहले ही मजदूर मर गया था.
मृतक महेंद्र साह अपने परिवार में सबसे बड़ा था. महेंद्र को 11 साल का एक बेटा भी है. कोयला की ढुलायी कर अपना पेट पालता था. कई दिनों से कोयला ढोने के कारोबार में लगा था. पूरे परिवार की जीविका इसी से चलती थी. जानकारी होने के बाद ही परिजन सीधे अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.
”अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाये जाने का मामला दर्ज किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
-संजय जनक मूर्ति, थाना प्रभारी, पथरगामा.
मृतक महेंद्र साह अपने परिवार में सबसे बड़ा था. महेंद्र को 11 साल का एक बेटा भी है. कोयला की ढुलायी कर अपना पेट पालता था. कई दिनों से कोयला ढोने के कारोबार में लगा था. पूरे परिवार की जीविका इसी से चलती थी. जानकारी होने के बाद ही परिजन सीधे अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.
”अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाये जाने का मामला दर्ज किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
-संजय जनक मूर्ति, थाना प्रभारी, पथरगामा.
