अज्ञात वाहन ने एक को कुचला

गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा रामगढ़ मुख्य मार्ग में बरजू नगर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राधेश्याम यादव 45 वर्ष की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की देर शाम की है. पोड़ैयाहाट की पुलिस ने बरजू नगर फुटानी हाट के पक्की सड़क से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 5:38 AM

गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गोड्डा रामगढ़ मुख्य मार्ग में बरजू नगर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राधेश्याम यादव 45 वर्ष की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की देर शाम की है. पोड़ैयाहाट की पुलिस ने बरजू नगर फुटानी हाट के पक्की सड़क से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. पोड़ैयाहाट थाना के सहायक अवर निरीक्षक विष्णु केसपोट्टा द्वारा दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मंगलवार की रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह करीब 11 बजे किया गया. परिजनों ने बताया कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव का रहने वाला राधेश्याम यादव था. मंगलवार को फुटानी हटिया गया था. बाद में उसका शव मिला है.
एक दिन बाद थाने में दर्ज हुआ मामला
एएसआइ विष्णु केसपोट्टा ने 29 नवंबर को सूचक सुरेश यादव व प्रेमलाल यादव के फर्द बयान पर दुर्घटना के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.
नहीं थम रहा सिलसिला
एनएच 133 पर हादसा में लोग घायल व असमय काल के गाल में समां रहे हैं. अब तो स्थिति यह है कि एनएच को छोड़ अन्य मुख्य मार्गों में भी सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले माह प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर लोगों को जागरूक करने का काम किया था.

Next Article

Exit mobile version