अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सिंचाई कर्मी घायल

महगामा : महगामा के सिंचाई विभाग के कर्मचारी वरुण कुमार का दायां पैर व हाथ टूट गया है. महगामा के मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हादसा हुआ है. वरुण पथरगामा का रहने वाला है. देर शाम कार्यालय से पथरगामा लौट रहा था. इसी बीच देर शाम वाहन के चपेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:28 AM

महगामा : महगामा के सिंचाई विभाग के कर्मचारी वरुण कुमार का दायां पैर व हाथ टूट गया है. महगामा के मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हादसा हुआ है. वरुण पथरगामा का रहने वाला है. देर शाम कार्यालय से पथरगामा लौट रहा था. इसी बीच देर शाम वाहन के चपेट में आने से हादसा हो गया. वरुण अपनी बाइक पर सवार था. वरुण का प्राथमिक उपचार महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया. परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस द्वारा ही वरुण को तेजी से इलाज के लिये महगामा लाया गया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version