Jharkhand : शहीद श्रवण की अंत्येष्टि में उमड़े लोग, दी श्रद्धांजलि

सरकार की आेर से पत्नी निर्मला देवी को दिया गया 10 लाख का चेक आर्मी में बिहार रेजिमेंट का जवान था श्रवण कुमार उरांव मेहरमा : शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे शहीद श्रवण कुमार उरांव का शव ठाकुरगंगटी प्रखंड के कुरपट्टी गांव पहुंचा. शहीद के शव के साथ आर्मी मेजर एसके यादव व 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 7:35 AM

सरकार की आेर से पत्नी निर्मला देवी को दिया गया 10 लाख का चेक

आर्मी में बिहार रेजिमेंट का जवान था श्रवण कुमार उरांव

मेहरमा : शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे शहीद श्रवण कुमार उरांव का शव ठाकुरगंगटी प्रखंड के कुरपट्टी गांव पहुंचा. शहीद के शव के साथ आर्मी मेजर एसके यादव व 18 जवान भी थे. आर्मी के जवानों ने शहीद के सम्मान में 18 चक्र गोलियों की सलामी दी. वहां मौजूद हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी. विधायक अशोक भगत, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ राजा मित्रा, बीडीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर जोखु राम ने आदि शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. देर शाम चार वर्षीय पुत्र प्रीतम कुजूर ने मुखाग्नि दी.

महगामा चौक कर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : महगामा चौक पर जिला प्रशासन की ओर से शहीद के सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया. कुरपटटी गांव शव के पहुंचने पर विधायक अशोक भगत व डीसी भुवनेश प्रताप सिंह पहुंचे. राज्य सरकार की ओर से डीसी ने 10 लाख का चेक शहीद की पत्नी निर्मला देवी को विधायक अशोक भगत के हाथों दिलाया.

श्रवण बिहार रेजिमेंट में आर्मी जवान था. रेजिमेंट के पदाधिकारी गांव पहुंच कर पत्नी निर्मला देवी को चेक व नगद राशि सौंपा. मेजर एसके यादव ने बताया कि शहीद के पुत्र प्रीतम कुजूर व पुत्री शिवानी कुजूर को आर्मी अपने खर्च पर आगे की पढ़ाई करायेगी. पत्नी को योग्यता के आधार पर नौकरी दिये जाने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version