जांच में दुपहिया वाहनों से 18,500 रुपये की वसूली
गोड्डा : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर थाना के सामने दुपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच जिला परिवहन की ओर से की गयी थी. नगर थाना की पुलिस भी जांच कार्य में सहयोग दे रही थी. जांच के क्रम में बगैर लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजात के नहीं रहने पर चालकों से कुल […]
गोड्डा : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर थाना के सामने दुपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच जिला परिवहन की ओर से की गयी थी. नगर थाना की पुलिस भी जांच कार्य में सहयोग दे रही थी. जांच के क्रम में बगैर लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजात के नहीं रहने पर चालकों से कुल 18 हजार 500 रुपये की वसूली की गयी.जांच के लिये नगर थाना परिसर में कुल 48 वाहनों को लाया गया था.
अधिकांश वाहनों के पास न तो इंश्योरेंस का पेपर था और न ही हेलमेट. मालूम हो कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से हर दिन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बार-बार विभाग के ओर से चेताये जाने के बाद भी दुपहिया चालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल के दिनों में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा विभाग ने जांच अभियान चलाकर वाहनों से दंड के रूप में राशि की वसूली की है. इस दौरान नगर थाना के पुलिस कर्मी जांच में लगे थे. जांच पदाधिकारी रवींद्र चौधरी व सहायक शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि जांच के उपरांत विभाग को साढ़े अठारह हजार राजस्व की प्राप्ति हुई है.