गोड्डा में अपराध पर लगाम नहीं

फुलवरिया के चीमट लोहार के हत्यारे दो माह में भी नहीं पकड़े जा सके जफीर की हत्या किसने की अाजतक पता नहीं चला जफीर के दोस्त ने किया सरेंडर, लेकिन हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ दुरुस्त ट्रैफिक व क्राइम कंट्रोल की मांग गोड्डा : गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह से मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 7:23 AM

फुलवरिया के चीमट लोहार के हत्यारे दो माह में भी नहीं पकड़े जा सके

जफीर की हत्या किसने की अाजतक पता नहीं चला
जफीर के दोस्त ने किया सरेंडर, लेकिन हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ
दुरुस्त ट्रैफिक व क्राइम कंट्रोल की मांग
गोड्डा : गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह से मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा, प्रवक्ता मुरारी चौबे, महिला मोर्चा नेत्री रिंकी देवी सहित कृष्ण कन्हैया, महामंत्री अजय साह, मिहीर महतो, सहित भाजपा नेता थे. जिलाध्यक्ष श्री झा ने पुलिस कप्तान को शहर के अमन शांति के लिये बेहतर कानून व्यवस्था बनाये जाने की मांग की. साथ ही जिले में व्याप्त ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पुलिस कप्तान का ध्यान आकृष्ट कराया.
इस पर पुलिस कप्तान ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने का आश्वासन दिया. बताया कि आने वाले कुछ दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इसके साथ ही नेताओं ने शहर की अन्य गतिविधियों पर भी पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. पुलिस अधीक्षक सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी पुलिस यथासंभव बेहतर करने का प्रयास करेगी.

Next Article

Exit mobile version