आनलाइन नहीं बन रहा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र
नगर पंचायत में 12 से 13 सौ निर्गत किये जाते हैं जन्म प्रमाण पत्र व 250 से 300 मृत्यु प्रमाण पत्र गोड्डा : गोड्डा जिले में नगर पंचायत को छोड़कर आनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने का काम नहीं किया जा रहा है. सिर्फ नगर पंचायत में जन्म व मृत्यु का प्रमाण […]
नगर पंचायत में 12 से 13 सौ निर्गत किये जाते हैं जन्म प्रमाण पत्र व 250 से 300 मृत्यु प्रमाण पत्र
गोड्डा : गोड्डा जिले में नगर पंचायत को छोड़कर आनलाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने का काम नहीं किया जा रहा है. सिर्फ नगर पंचायत में जन्म व मृत्यु का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. नपं में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने का काम आनलाइन किया जा रहा है. हालांकि कुछ माह पहले जिले भर के ब्लॉक व प्रज्ञा केंद्रों पर जन्म व मृत्यु का आनलाइन प्रमाण पत्र निकाला जाता था. लेकिन तकनीकी त्रूटियों की वजह से यह कारोबार फिलहाल बंद है.
मेनुअल स्तर पर पंचायत सेवक व ब्लॉक स्तर पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते हैं. अकेले नगर पंचायत क्षेत्र में ही साल भर में जन्म प्रमाण पत्र तकरीबन 12 से 13 सौ की संख्या में निर्गत किया जाता है तथा मृत्यु प्रमाण पत्र 250 से 300 की संख्या में निर्गत किया जाता है. सप्ताह में दोनों प्रमाण पत्रों को जांच कर दिये जाने का प्रावधान भी किया गया है.