अंतिम दिन भी रैयतों में बंटा मुआवजा

गोड्डा : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए गुरुवार को मुआवजा वितरण शिविर के अंतिम दिन भी रैयतों के बीच अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटा गया. सिकटिया के आइटीआइ कॉलेज परिसर में आयोजित इस शिविर में मोतिया मौजा के लगभग सभी रैयतों को मुआवजा देने की बात प्रशासन कह रही है. जिन रैयतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:28 AM

गोड्डा : गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए गुरुवार को मुआवजा वितरण शिविर के अंतिम दिन भी रैयतों के बीच अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटा गया. सिकटिया के आइटीआइ कॉलेज परिसर में आयोजित इस शिविर में मोतिया मौजा के लगभग सभी रैयतों को मुआवजा देने की बात प्रशासन कह रही है. जिन रैयतों को मुआवजा नहीं मिल पाया है उन्हें गोड्डा में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके बाद जरूरत के मुताबिक पहचान के लिए पुनः कैंप लगाया जा सकता है.

सही पहचान के बाद ही मुआवजे का भुगतान होगा. गुरुवार दोपहर तक मोतिया मौजा के रैयतों के लगभग 52 करोड़ मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया पूरी की गयी. मोतिया मौजा के कुल 525 रैयतों के बीच 55 करोड़ मुआवजे की राशि का भुगतान किया जाना है. अंतिम दिन 15 से ज्यादा रैयत कैंप में पहुंचकर अपनी कागजी प्रक्रिया पूरी की. गुरुवार को कैंप के आखिर दिन रैयतों व ग्रामीणों ने आपस में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नारायण मंडल, सचिव व रैयत तेजनारायण साह, रैयत कौशल किशोर साह, मिथिलेश चौधरी, भोटी पंडित, बीरो लैया, अनिमेष चौधरी, मां काली युवा क्लब, मोतिया के हेमंत यादव, इंदु भूषण यादव, कुंदन यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version