डीसी, एसपी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने ली कैदियों की तलाशी
Advertisement
गोड्डा जेल में छापेमारी, कैदी के पास मिले 200 रुपये, होगी जांच
डीसी, एसपी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने ली कैदियों की तलाशी गोड्डा : शनिवार की देर शाम गोड्डा जेल में छापेमारी की गयी. शाम तकरीबन 7.25 बजे से ही छापेमारी की जा रही थी. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में तकरीबन एक घंटे तक छापेमारी की गयी. करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारियों ने जेल के […]
गोड्डा : शनिवार की देर शाम गोड्डा जेल में छापेमारी की गयी. शाम तकरीबन 7.25 बजे से ही छापेमारी की जा रही थी. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में तकरीबन एक घंटे तक छापेमारी की गयी. करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारियों ने जेल के अलग-अलग वार्डों में तलाशी अभियान चलाया. जेल के सभी सेल में कैदियों की बारी-बारी से तलाशी ली गयी. डीसी ने बताया कि जांच के क्रम में एक कैदी से दो सौ रुपये जब्त किये गये. इस पर कार्रवाई होगी. रुपये कैसे आये, इसकी जांच होगी. हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.
कैदियों की संख्या ज्यादा, शिफ्ट करने पर होगा विचार : डीसी ने कहा कि गोड्डा जेल की कुल क्षमता 290 है.
गोड्डा जेल में…
लेकिन यहां कैदियों की संख्या ज्यादा है. इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. कुछ कैदियों को शिफ्ट करने के बारे में सोचा जायेगा. छापेमारी के दौरान डीसी के साथ एसपी राजीव रंजन सिंह, एसी अनिल कुमार तिर्की, एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, जेल अधीक्षक मनोज कुमार सहित पुलिस इंस्पेक्टर नगर थाना, मुफस्सिल थाना व महिला थाना की पुलिसकर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement