हरिपुर के बहियार में ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, मौत

गोड्डा : गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गरबन्ना के पास बहियार में ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर का नाम रामलाल मुर्मू उम्र 40 वर्ष है. वह हरिपुर गरबन्ना के ही संताली टोला का रहने वाला है. सोमवार की देर शाम बहियार से धान लाने के लिये ट्रैक्टर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 4:52 AM

गोड्डा : गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गरबन्ना के पास बहियार में ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर का नाम रामलाल मुर्मू उम्र 40 वर्ष है. वह हरिपुर गरबन्ना के ही संताली टोला का रहने वाला है. सोमवार की देर शाम बहियार से धान लाने के लिये ट्रैक्टर पर सवार था. ट्रैक्टर से गिरकर ही मजदूर की जान चली गयी.

वाहन से गिरने के बाद वह ट्रैक्टर के पिछला चक्का के नीचे आ गया. इसके बाद ही मौत हो गयी. देर शाम पुलिस व परिजनों के सहयोग से रामलाल मुर्मू के शव को बहियार से निकाला गया. जानकारी होने पर मुफस्सिल थाना की भी पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया.

धान लदे ट्रैक्टर पर बैठा था मजदूर
बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर धान लदा था. बहियार में उबड़ खाबड़ स्थल पर चलने के क्रम में ही ट्रैक्टर से फिसल कर मजदूर गिर गया तथा पहिया के नीचे आ गया. इस पर ही मौत हो गयी. चालक वाहन छोड़कर चला गया. खबर लिखे जाने तक वाहन को जब्त नहीं किया जा सका था. घटनास्थल पर स्वयं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version