गांव की सड़क खेत में तब्दील

बरसात में जल जमाव से होती है ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी किसी ने नहीं ली सुध पथरगामा : प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत भांजपुर आदिवासी बहुल गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बन सकी है. जिस मुख्य संपर्क पथ से भांजपुर आदिवासी गांव लोग पहुंचते हैं वह संपर्क पथ किसी बंजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 5:43 AM

बरसात में जल जमाव से होती है ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

किसी ने नहीं ली सुध
पथरगामा : प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत भांजपुर आदिवासी बहुल गांव तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बन सकी है. जिस मुख्य संपर्क पथ से भांजपुर आदिवासी गांव लोग पहुंचते हैं वह संपर्क पथ किसी बंजर भूमि की तरह दिखायी पड़ता है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे गांव के विकास की पोल खोलते नजर आते हैं.
बारिश के मौसम में सड़क पर चलना चुनौती भरा कार्य साबित होता है. बता दें कि विगत सात से आठ माह पूर्व भांजपुर गांव जाने वाले रास्ते में मनोकामना नाथ महादेव मंदिर की सीढ़ी तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन उसके बाद कार्य पर विराम लगा दिया गया. भांजपुर आदिवासी टोला के ग्रामीण मिथिलेश टुडू, चंदर सोरेन, संझला टुडू, शिवनारायण हांसदा, अमित हांसदा, शिवजतन टुडू, राम सोरेन, ताला टुडू, विपिन टुडू आदि ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा शुरू से भांजपुर के ग्रामीणों को छलने का कार्य किया जाता रहा है. ग्रामीणों को चलने के लिए एक सड़क तक का निर्माण किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं कराया. आदिवासी ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अमूमन सभी आदिवासी गांवों में देखा जाये तो सड़क का हाल बदहाल है.

Next Article

Exit mobile version