एक साथ दो दोस्त का शव पहुंचा गांव

हादसा. छोटी लकड़मारा गांव में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन गांव में पसरा मातमी सन्नाटा विकास यादव छोड़ गया दुधमुंहा बेटा अशोक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ इकलौता भाई, दो साल की पुत्री निशा के माथे से उठा पिता का साया मेहरमा : छोटी लकड़मारा गांव में मंगलवार को एक साथ दो शव पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 5:44 AM

हादसा. छोटी लकड़मारा गांव में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
विकास यादव छोड़ गया दुधमुंहा बेटा
अशोक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ इकलौता भाई, दो साल की पुत्री निशा के माथे से उठा पिता का साया
मेहरमा : छोटी लकड़मारा गांव में मंगलवार को एक साथ दो शव पहुंचने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे थे. लोगों के मुंह पर केवल एक ही बात निकल रही थी कि अब कौन संभालेगा दोनों के परिवारों को. आपस में विकास व अशोक दोनों दोस्त थे, गांव से दोनों की अर्थी भी साथ-साथ निकली. अशोक यादव राज मिस्त्री का काम कर अपने चार सदस्यीय परिवार का पालन पोषण करता था. पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गयी है.
इकलौता कमाने वाला अशोक अपनी मां मंजु देवी, पत्नी पिंकी देवी व एक साल की बेटी निशा के दो वक्त के रोटी का जुगाड़ करता था. किसी तरह कमा कर अपने परिवार को चलाने वाले अशोक की मौत से पूरा गांव हिल गया है. दूसरी तरफ विकास यादव के घर का भी बुरा हाल है. डेढ़ माह का पुत्र के माथे से पिता का साया उठ गया था. चार भाई बहन में सबसे बड़ा विकास था जो एक मात्र कमाऊ पुत्र था. उसके कंधे पर सात लोगों के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी. पिता गणेश यादव , मां पूनम देवी व पत्नी रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
एमजी कंस्ट्रक्शन पर लगा आरोप
सड़क जाम के दौरान आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि एमजी कंस्ट्रक्शन के हाइवा से यह दुर्घटना हुई है. मौके का फायदा उठाकर हाइवा लेकर चालक फरार हो गया था. मामले पर थाना प्रभारी जेनुल आवेदिनी ने जांच कर कार्रवाई की बात कहा. वहीं ठेका कंपनी के मैनेजर गुरमीत सिंह का कहना था कि दुर्घटना में उसके वाहन का दूर-दूर तक वास्ता नहीं है.
दुर्घटना में घायल का मायागंज में इलाज
दुर्घटना में घायल फंटूस यादव का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के मुताबिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. फंटूस शाम के वक्त अपने साथी विकास यादव व अशोक यादव के साथ उसके मोटरसाइकिल से अपने घर घोरी चक से छोटी लकड़मारा जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रही वाहन के चपेट में आने से मौका-ए-वारदात स्थल पर ही दो की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version