गिरिडीह के चालान पर पीरपैंती जा रहा कोयला लदा ट्रक जब्त
मेहरमा : बुधवार सुबह मेहरमा सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन ने अवैध कागजात व चालान के माध्यम से पीरपैंती ले जाया जा रहा एक ट्रक कोयला जब्त कर लिया गया. ट्रक संख्या जेएच 12 सी/8521 पर लदे ट्रक को मेहरमा पीरपैंती मुख्य मार्ग गैस गोदाम मेहरमा के पास से छापेमारी कर […]
मेहरमा : बुधवार सुबह मेहरमा सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी जेनुल आवेदिन ने अवैध कागजात व चालान के माध्यम से पीरपैंती ले जाया जा रहा एक ट्रक कोयला जब्त कर लिया गया. ट्रक संख्या जेएच 12 सी/8521 पर लदे ट्रक को मेहरमा पीरपैंती मुख्य मार्ग गैस गोदाम मेहरमा के पास से छापेमारी कर जब्त कर लिया गया.
चालक विनोद यादव व उपचालक मिथलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि उक्त ट्रक का चालान गिरिडीह तक था लेकिन कोयले को पीरपैंती ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर सीओ ने देर तक जांच के बाद वाहन को थाना ले आया. ट्रक के चालक से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वाहन मालिक मो सरफराज है. चालक व खलासी बिहार के नवादा के रहने वाले हैं.
अवैध रूप से जा रहा था कोयला
सीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कोयला को पीरपैंती ले जाये जाने के बाद कई तरह की आशंका हो रही है. इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि कोयला अवैध तरीके से गिरिडीह के बदले बिहार भेजा जा रहा था. मामले को लेकर कागजात की जांच के बाद वाहन, आॅनर एवं चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
मेहरमा-पीरपैंती मुख्य मार्ग गैस गोदाम के पास हुई जब्ती
ट्रक का चालक व खलासी दोनों गिरफ्तार