सुंदरपहाड़ी में जगुआर तैनात
सर्तकता . डांगापाड़ा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का हुआ विस्तार गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के नक्सल प्रभावित गांव डांगापाड़ा क्षेत्र में जगुआर की एक कंपनी को तैनात किया गया है. जगुआर की कंपनी को रांची से बुलाया गया है. अगले आदेश तक जगुआर के जवानों को कैंप में प्रवास करने का निर्देश दिया गया है. इसको […]
सर्तकता . डांगापाड़ा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का हुआ विस्तार
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के नक्सल प्रभावित गांव डांगापाड़ा क्षेत्र में जगुआर की एक कंपनी को तैनात किया गया है. जगुआर की कंपनी को रांची से बुलाया गया है. अगले आदेश तक जगुआर के जवानों को कैंप में प्रवास करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर शनिवार को कंपनी के जवानों को डांगापाड़ा क्षेत्र में तैनात किया गया है. यह इसलिए लगाया गया है ताकि क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की धमक को शून्य पर लाया जाय. डांगापाड़ा आदि गांवों में पुलिस व एसएसबी के जवान आये दिन क्षेत्र में घूमकर नक्सल गतिविधियों को रोकने का प्रयास करते थे. अब अगले आदेश तक कैंप लगाया गया है. ताकि इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर पूर्णत: विराम लगाया जा सके.
डमरू व सुसनी पिकेट में पहले से हैं एसएसबी के जवान
नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिये ही सुसनी व डमरू पिकेट में एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. दोनों पिकेट में एसएसबी के दो-दो कंपनियां हैं. इनके द्वारा इस क्षेत्र में लगातार एलआरपी भी की जाती है.
सड़क व अन्य निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने उठाया कदम
इस क्षेत्र में हाल के दिनों में सड़क व अन्य विकास का काम किया जा रहा है. इसको लेकर हो रही परेशानियों को लेकर भी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जगुआर की कंपनी को शायद इस क्षेत्र में तैनात किया है.
विकास कार्यों के अवरोध पर रहेगी विशेष नजर
डांगापाड़ा इलाके में कई जगहों पर हो रहा सड़क निर्माण
नक्सलियों की धमक शून्य करने पर फोकस