खेत में काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान झुलसा
खेत से चार-पांच फीट ऊपर ही गुजरा है 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार
हनवारा थाना क्षेत्र के बैरया चक-धोबीयाचक के बीच खेत में काम करने के दौरान किसान झुलस गया. किसान का नाम नूर मोहम्मद (60 वर्ष) है. घायल नूर मोहम्मद बैरियाचक गांव का रहने वाला हैं. किसान 11 हजार तार के संपर्क में आने से बुरी तरह से झुलस गया. घटना सोमवार की सुबह सात बजे करीब की बतायी जाती है. घायल किसान अपने खेत में धान की बुआई के पहले कुदाल लेकर खेत को ठीक कर रहा था. किसान के खेत होकर 11 हजार वोल्ट गुजरा था, जिसके संपर्क में आ गया और शरीर बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल किसान को लेकर निजी अस्पताल नरैनी पहुंचाया. बताया जाता है कि तार की ऊंचाई खेत के ऊपर 4-5 फीट पर थी. तार बहुत नजदीक से होकर गुजरा था. पोल से तार झुलने के कारण भी यह खेत के बेहद करीब आ गया है. बिजली विभाग इस पर पूर्व में ध्यान दिया होता, तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती. स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का तार कई दिनों से झूल रहा है और इसी तार के संपर्क में आने से बुजुर्ग दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि घायल किसान की बाल-बाल जान बच गयी. लेकिन किसान की हालत अभी सुधरी नहीं हैं और वह जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है