दूसरे दिन के खेल में नहीं निकल पाया मैच का परिणाम

आज इलेवन स्टार व न्यू ताज के बीच बचे हुए ओवर के मैच खेले जायेंगे दोनों टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए करना पड़ेगा कड़ा संघर्ष गोड्डा : गांधी मैदान में खेले जा रहे ए डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रिजल्ट नहीं हो सका था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:57 AM

आज इलेवन स्टार व न्यू ताज के बीच बचे हुए ओवर के मैच खेले जायेंगे

दोनों टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए करना पड़ेगा कड़ा संघर्ष
गोड्डा : गांधी मैदान में खेले जा रहे ए डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रिजल्ट नहीं हो सका था. तीसरे दिन इलेवन स्टार व न्यू ताज टीम खेल को आगे जारी रखते हुए फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि पहली पारी में इलेवन स्टार ने 10 विकेट खो कर 231 रन बनाये थे. जवाबी पारी में न्यू ताज टीम ने 10 विकेट खो कर 160 रन बना लिये.
इसमें मो शाहरूख ने शानदार 60 रनों की पारी खेली. इधर, दूसरी पारी में इलेवन स्टार की टीम ने 30 ओवर के खेल में पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया है. मैच में इलेवन स्टार के विजय कुमार ने 61 रन, योगेश कुमार व ऋषिकांत ने 31-31 रन का योगदान टीम को दिया है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू ताज टीम नौ ओवर में एक विकेट खो कर 50 रन बना कर खेल रही है. शाम होने पर खेल को रोक दिया गया है. बाकी बचे हुए मैच को दोनों टीम बुधवार को खेलेगी.
करना पड़ेगा दोनों टीम को कड़ा संघर्ष
सचिव ने बताया कि इलवेन स्टार ने पहली पारी में 71 रनों के लीड के साथ दूसरी पारी में 202 रन बनायी है. अभी न्यू ताज टीम को मैच अपने पाले में करने के लिए 274 रनों को तीसरे दिन के खेल में बनाना होगा. इसमें न्यू ताज ने नौ ओवर खेल लिया है. शेष बचे 21 ओवर में ही न्यू ताज टीम को लक्ष्य भेदना होगा. बता दें कि इससे मैच काफी रोचक हो गया है, बुधवार को दोनों टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version