… तो गोड्डा शहर भी हो जायेगा स्मार्ट

गोड्डा : शहर के सौंदयीकरण के लिए जिला प्रशासन नयी व्यवस्था करने में पूरी तरह जुट गयी है. फिलहाल सड़क चौड़ी हो गयी है.अतिक्रमण हटने से काफी जगह मिला है. इसके बाद अब सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पोस्ट, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, फूटपाथ, सीसीटीवी कैमरे, सुव्यवस्थित बस स्टैंड की व्यवस्था पर अमल करना शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:32 AM

गोड्डा : शहर के सौंदयीकरण के लिए जिला प्रशासन नयी व्यवस्था करने में पूरी तरह जुट गयी है. फिलहाल सड़क चौड़ी हो गयी है.अतिक्रमण हटने से काफी जगह मिला है. इसके बाद अब सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पोस्ट, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, फूटपाथ, सीसीटीवी कैमरे, सुव्यवस्थित बस स्टैंड की व्यवस्था पर अमल करना शुरू कर दिया गया है. वह दिन दूर नहीं जब गोड्डा भी स्मार्ट शहरों की श्रेणी में गिनने के लायक हो जायेगा. हालांकि अभी स्मार्ट सिटी के लिए गोड्डा शहर को काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. डीसी व एसपी ने जनप्रतिनिधियों व आम जनों से शहर को स्मार्ट बनाने की अपील भी की है.

अतिक्रमण हटने के बाद चौड़ी हो गयी शहर की सड़कें
स्ट्रीट लाइट से रोशन होगा शहर, होगी बागवानी
शहर के मुख्य मार्गों पर फिलहाल स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. सड़क किनारे ही इसे लगाया जायेगा. सड़क के बीच फाइबर डिवाइडर लगाया जायेगा. इसके लिए भी नगर पंचायत ने राशि खर्च करने की सहमति दे दी है.
यहां लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
शहर में 50 लाख रुपये सीसीटीवी कैमरे की खरीदारी के लिए निर्गत किया गया है. शहर के मेन चौक, बस स्टैंड, समाहरणालय के आसपास, नगर पंचायत के पास, हटिया के पास, आर बी मार्केट के पास, न्यू मार्केट के पास, एसबीआइ के बाहर आदि कई ऐसे जगह हैं जिसे सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए चिह्नित किया गया है.
बेहतर पार्किंग की होगी व्यवस्था
दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए भी जगह चिह्नित कर लिया गया है. पार्किंग के लिए आंशिक शुल्क लिया जायेगा. पीएचइडी कार्यालय के बाहर निजी टैक्सी, फूटपाथ किनारे दो पहिया वाहनों की पार्किंग, समाहरणालय के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था होगी.
फुटपाथ पर लगेगा पेवर ब्लॉक
शहर की खूबसूरती फुटपाथ से होती है. इसलिए सड़क किनारे पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाया जायेगा. इसके लिए इसपर पेवर ब्लॉक लगाया जायेगा. इसपर पैदल चलने में कंकड़ नहीं चुभेंगे. पहले यहां फुटकर दुकानें लगतीं थीं.
तैयार हो गया है मिनी टायलेट
राहगीरों को शौच में परेशानी न हो इसके लिए शहर के छह जगहों पर मिनी टायलेट बनाया गया है. पीएचइडी के पास, नगर थाना के बाहर, बिजली आॅफिस के बाहर, गांधी मैदान के पास आदि जगहों पर इसका लाभ लोग ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version