बस स्टैंड में जमा हो रहा शहर का कचरा

बड़ी परेशानी . शहर के बीचों बीच गंदगी का ढेर, लोगों का जीना मुहाल गोड्डा : शहर के कचरों को नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ही डंप कर दिया जाता है. स्वच्छता की दुहाई देने वाला नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मी ही कचरों की दुर्गंध से परेशान रहते हैं. बड़े पैमाने पर कचरा जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 6:17 AM

बड़ी परेशानी . शहर के बीचों बीच गंदगी का ढेर, लोगों का जीना मुहाल

गोड्डा : शहर के कचरों को नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ही डंप कर दिया जाता है. स्वच्छता की दुहाई देने वाला नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मी ही कचरों की दुर्गंध से परेशान रहते हैं. बड़े पैमाने पर कचरा जमा होने से गांधी मैदान में खिलाड़ियों व मार्निंग वाक करने वाले लोगों को भी खासी दिक्कत होती है. हर दिन शहर के कचरों को बटोरा जाता है और नपं कार्यालय के पीछे सरकारी बस स्टैंड परिसर में जमा कर दिया जाता है. इस कचरे के ढेर के एक ओर बस स्टैंड है, दूसरी ओर कोर्ट परिसर व गांधी मैदान, तीसरी ओर अस्पताल है. दिन भर यात्री, मरीज व अधिवक्ता परेशान रहते हैं. स्थिति यह है कि लंबे समय से भारी मात्रा में कचरा जमा होने के कारण यह सड़ने लगा है. दूर-दूर तक इसका दुर्गंध फैल रहा है.
” पुराने बस स्टैंड में कूड़े कचरे का ढ़ेर जमा कर दिया गया है. इस ओर जिला प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है. यहां के कचरे को जल्द साफ नहीं किया जाता है तो महामारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. माॅर्निंग व इवनिंग में शहर के लोगों को गांधी मैदान में टहलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ”
– ब्रजभूषण सिन्हा, अधिवक्ता.
” कूड़ा को पुराने बस स्टैंड में डंप कर दिये जाने से स्थिति नारकीय हो गयी है. यहां की सफाई नहीं हो रही है. गांधी मैदान के गैलरी के नीचे भी सफाई नहीं होने के कारण थक हार कर खिलाड़ियों को कचरे को जमा कर तिलांजलि देनी पड़ी थी. खिलाड़ियों को प्रतिदिन अभ्यास करने में काफी परेशानी हो रही है.
– गुंजन कुमार झा, सचिव जिला नेटबाॅल संघ.
शहर के बीचों बीच है बस स्टैंड जहां जमा हो रहा कचरा
शहर के जगह-जगह से कूड़ा कचरा को उठा कर डंप कर दिया
अब स्थिति हो चुकी है नारकीय, दुर्गंध से हुआ जीना मुहाल
अधिवक्ता व बुद्धिजीवियों ने प्रशासन का कराया ध्यान आकृष्ट
खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों को गांधी मैदान में हो रही परेशानी
इस गंदगी के ढेर के चारो ओर बसी है घनी आबादी

Next Article

Exit mobile version