19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशवाहा समाज को शिक्षित करने पर बल

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन सदर प्रखंड के जमनी स्थित मां सिंहवाहिणी प्रांगण में हुआ. सम्मेलन में कुशवाहा समाज के दो हजार परिवारों के महिलाएं एवं पुरुषों के अलावे बच्चों ने भागीदारी निभायी. इसके अलावा दुमका, साहिबगंज, देवघर व पाकुड़ जिला से कुशवाहा समाज […]

गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन सदर प्रखंड के जमनी स्थित मां सिंहवाहिणी प्रांगण में हुआ. सम्मेलन में कुशवाहा समाज के दो हजार परिवारों के महिलाएं एवं पुरुषों के अलावे बच्चों ने भागीदारी निभायी. इसके अलावा दुमका, साहिबगंज, देवघर व पाकुड़ जिला से कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया गया.

वहीं कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्य तौर पर समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया. क्रम में समाज की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. मौके पर बांका एसपी के पिता जर्नादन कुशवाहा, अधिवक्ता सुबोध पंजियारा, पूनम देवी, तपेश्वर कामती, अखिलेश कुशवाहा, अखिलेश्वर कापरी, लालचंद वैद्य, बमबम बगवै, पंपर देवी, त्रिपुरारी मेहता, अजित कुमार, अनिल मंडल, बलराम कुशवाहा, डॉ सदानंद महतो, मनोज मंडल, नारायण कापरी आदि मौजूद थे.

समाज के लोगों को एकसूत्र में बांधना है : राजीव मेहता : प्रदेश महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका वे निर्वहन कर रहे हैं. जिलास्तरीय सम्मेलन के माध्यम से लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है, जिसे समाज के लोगों ने कर दिखाया है. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होने को लेकर साधुवाद दिया.
समाज जाग रहा, तरक्की तय : मनोज
प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि समाज जाग रहा है, इससे समाज का भला ही नहीं होगा बल्कि तरक्की भी होगी. वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व का जो आदेश हुआ है, उसी के तहत समाज को एक कड़ी में जोड़ा जा रहा है. संगठन को मजबूत करने में जिलास्तर सम्मेलन एक टेलर है. प्रमंडलीय सम्मेलन में करीब 20 हजार समाज के लोग शिरकत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें