गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन सदर प्रखंड के जमनी स्थित मां सिंहवाहिणी प्रांगण में हुआ. सम्मेलन में कुशवाहा समाज के दो हजार परिवारों के महिलाएं एवं पुरुषों के अलावे बच्चों ने भागीदारी निभायी. इसके अलावा दुमका, साहिबगंज, देवघर व पाकुड़ जिला से कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया गया.
वहीं कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्य तौर पर समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया. क्रम में समाज की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा. मौके पर बांका एसपी के पिता जर्नादन कुशवाहा, अधिवक्ता सुबोध पंजियारा, पूनम देवी, तपेश्वर कामती, अखिलेश कुशवाहा, अखिलेश्वर कापरी, लालचंद वैद्य, बमबम बगवै, पंपर देवी, त्रिपुरारी मेहता, अजित कुमार, अनिल मंडल, बलराम कुशवाहा, डॉ सदानंद महतो, मनोज मंडल, नारायण कापरी आदि मौजूद थे.