बुलेट शोरूम कर्मी पर युवक से मारपीट करने का आरोप
पीछे नंबर लगाये गये वाहनों के सर्विसिंग करने के विरोध करने पर हुई मारपीट घायल युवक ने तीन लोगों को बनाया नामजद आरोपित गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक स्थित बुलेट शोरूम में मारपीट की घटना में प्रखर कुमार (33) के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखर के नगर थाना […]
पीछे नंबर लगाये गये वाहनों के सर्विसिंग करने के विरोध करने पर हुई मारपीट
घायल युवक ने तीन लोगों को बनाया नामजद आरोपित
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के नहर चौक स्थित बुलेट शोरूम में मारपीट की घटना में प्रखर कुमार (33) के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखर के नगर थाना पुलिस को बताया कि वे अपनी बुलेट की सर्विसिंग कराने के लिए शोरूम में आये थे. जहां शोरूम के स्टाफ पीछे के नंबर लगाये हुए वाहनों का सर्विसिंग कर रहे थे.
मामले का विरोध करने पर सुमन मंडल, पवन मंडल व स्टॉफ सत्यम ने मिल कर उसके साथ मारपीट की. जिससे वे घायल हो गये. मामले में एएसआइ पीएन मिश्रा ने बताया कि शोरूम में युवक के साथ मारपीट की गयी है. घायल का फर्द बयान लिया गया है. आगे की विधिवत कार्रवाई की जायेगी.