हरियारी में खुला मोटर ड्राइविंग स्कूल
खुशखबरी . चालक बनना अब हुआ आसान, ट्रेनिंग के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा, सरकार देगी सुविधा गोड्डा : पोड़ैयाहाट के हरियाली में सांसद निशिकांत दुबे ने माेटर ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन दीप जला कर किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद श्री दुबे के साथ जिला अध्यक्ष राजेश झा, पूर्व विधायक […]
खुशखबरी . चालक बनना अब हुआ आसान, ट्रेनिंग के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा, सरकार देगी सुविधा
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के हरियाली में सांसद निशिकांत दुबे ने माेटर ड्राइविंग स्कूल का उद्घाटन दीप जला कर किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद श्री दुबे के साथ जिला अध्यक्ष राजेश झा, पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, नरेंद्र चौबे, प्रेमनंदन मंडल, अजीत कुमार सिंह, सीताराम पाठक, पवन झा मुखिया मेरी हांसदा एवं जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से दिया जलाया. सांसद ने कहा गोड्डा काफी पिछड़ा था, क्षेत्र के विकास के लिये लगातार संघर्ष व मेहनत किया. जो कहता हूं उसे करने पर विश्वास रखता हूं.
सांसद रहते आठ वर्षों में क्षेत्र के लिये सिंचाई, सड़क, उद्योग, पेयजल, इत्र पार्क तथा डैम व नहर के लिये ही काम किया है. श्री दुबे ने कहा कि दुर्भाग्य है कि राज्य गठन के 17 साल बाद भी आज तक एक भी व्यक्ति का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है. कारण लोग मिजोरम व तमिलनाडु से लाइसेंस बना लाते हैं.