गायब रोजगार व पंचायत सेवक का कटेगा वेतन

कार्रवाई l पंचायत समिति की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय गोड्डा : सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सुशील मोदी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को वेतन काटने का निर्देश प्रमुख ने दिया. इसका अनुपालन करने को कहा. पंचायत सेवक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 5:19 AM

कार्रवाई l पंचायत समिति की मासिक बैठक में लिया गया निर्णय

गोड्डा : सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सुशील मोदी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अनुपस्थित रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को वेतन काटने का निर्देश प्रमुख ने दिया. इसका अनुपालन करने को कहा. पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों का दस दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सदस्यों द्वारा कंबल वितरण व बीज वितरण को लेकर भी सवाल खड़े किये गये. कंबल वितरण में हुए गड़बड़झाले को बड़ी कल्याण पंचायत समिति के सदस्य ने उठाया. इसके साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा तथा 14 वें वित्त आयोग के मद से निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी भी बैठक में दिये जाने को कहा.
भतडीहा से शराब दुकान हटाने की मांग
वहीं भतडीहा पंचायत में खोले गये शराब की दुकान का मामला उपप्रमुख रंजना सिंह ने उठाया. कहा कि शहरी क्षेत्र में आवंटित शराब की दुकान को भतडीहा पंचायत में लगाये जाने पर आपत्ति जाहिर की. कहा कि इस मामले में नगर थाना व सीओ द्वारा रिपोर्ट की गयी है. लेकिन अब तक नहीं हटाया गया है.
सीओ की बात पर भड़के: बैठक के दौरान ही पंचायत समिति सदस्य द्वारा कंबल वितरण में हुई गड़बड़ी का मामला उठा. इसको लेकर सीओ प्रदीप शुक्ला व पंचायत समिति सदस्य में बहसबाजी हो गयी. इस पर पंसस बैठक छोड़कर बाहर निकल गये. बाद में किसी प्रकार डैमेज कंट्रोल किया गया तब जाकर बात बनी.
कंबल वितरण में गड़बड़झाला की शिकायत
चापाकलों को ठीक नहीं करा पा रहा है पीएचइडी
वहीं खराब चापानलों को ठीक नहीं कराये जाने का मामला भी उठा. कुर्मीचक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि अधिकार की लड़ाई में मस्जिद के सामने का चापाकल दो साल से नहीं बन पाया है. विभाग को कहते कहते थक गये हैं. सुनने वाला कोई नहीं है. चापाकल बनाये जाने के लिये पंद्रह बार नेताओं से पैरवी तक करानी पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version