मुखिया पति ने महिला के साथ की मारपीट
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के सुंडमारा गांव में मूढ़ी व चूड़ा विक्रेता शांति देवी के साथ मारपीट हुई है. महिला शांति देवी सुंडमारा पंचायत की जयहिंद टोला गांव की है. महिला गांव में घूमघूम कर मूढ़ी व चूड़ा बेचती है. मारपीट की घटना का आरोप महिला ने पंचायत के ही मुखिया पति दिनेश मुर्मू […]
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के सुंडमारा गांव में मूढ़ी व चूड़ा विक्रेता शांति देवी के साथ मारपीट हुई है. महिला शांति देवी सुंडमारा पंचायत की जयहिंद टोला गांव की है. महिला गांव में घूमघूम कर मूढ़ी व चूड़ा बेचती है. मारपीट की घटना का आरोप महिला ने पंचायत के ही मुखिया पति दिनेश मुर्मू पर लगाया है. घटना सुंडमारा के गांधी टोला के पास हुई है.
महिला ने इसको लेकर देवदांड़ थाना में आवेदन दिया है तथा एसपी से भी मामले की शिकायत की है. महिला ने बताया कि उसके पास बोरा में चूड़ा व मूढ़ी था. दोनों बोरे को मुखिया पति ने छीन लिया तथा हल्ला करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. साथ ही महिला के पुत्र निरंजन कुमार साह को भी मारने की धमकी भी दी.
घर-घर घूम-घूम कर पीड़ित महिला बेचती है मूढ़ी
देवदांड़ थाने में करायी शिकायत दर्ज