पिकनिक मना कर लौटे लोग, स्पॉट पर छोड़ दी गंदगी
उल्लंघन . साल के पहले ही दिन स्वच्छता अभियान की निकली हवा, लोगों ने तोड़ा संकल्प नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग जुट रहे हैं, लेकिन सफाई करना भूल जा रहे हैं. गोड़ा में जहां भी पिकनिक स्पॉट है उन सभी स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोग पिकनिक मनाने के बाद […]
उल्लंघन . साल के पहले ही दिन स्वच्छता अभियान की निकली हवा, लोगों ने तोड़ा संकल्प
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग जुट रहे हैं, लेकिन सफाई करना भूल जा रहे हैं. गोड़ा में जहां भी पिकनिक स्पॉट है उन सभी स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोग पिकनिक मनाने के बाद बचे खाने-पीने के सामान सहित जुठा पत्तल इधर-उधर फेंक कर चले जा रहे हैं. ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान सफल नहीं हो पायेगा. पिकनिक मनाने के बाद सफाई जरूर करें.
गोड्डा : साल की पहली तारीख को जिले के लोगों ने जमकर मौज मस्ती की. मौज मस्ती के बाद घर शाम ढलने से पहले घर लौटते वक्त लोग यह भूल गये कि उन्होंने स्वच्छता का संकल्प भी लिया था. पिकनिक में लजीज व्यंजन के बाद जूठन, पत्तल, ग्लास आदि जहां तहां फेंक दिये गये. प्रशासन की ओर से भी कूड़ेदान आदि की व्यवस्था नहीं की गयी थी. स्वच्छता अभियान की ऐसी हवा निकली कि सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी. पथरगामा के धार्मिक योगिनी स्थान के साथ साथ जनजातीय कांलेज के मैदान, सुंदर जलाशय व मनोकामना पहाड़ी आदि एेसे स्थल जहां स्वच्छता अभियान की पोल खाेलती पिकनिक स्पॉट की तस्वीरें सारी हकीकत बयां कर रही है.