बिहार के आइएएस दीपक के ससुराल में छापा

महगामा(गोड्डा) के बसुआ चौंक में है ससुराल पटना से आयी टीम निगरानी टीम ने की छापेमारी बिहार में पदस्थापित हैं दीपक आनंद आय से अधिक संपत्ति का दर्ज है मामला महगामा : बिहार में पदस्थापित आइएएस दीपक आनंद के विरुद्ध दायर आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार निगरानी की टीम आर्थिक अपराध इकाई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:38 AM

महगामा(गोड्डा) के बसुआ चौंक में है ससुराल

पटना से आयी टीम निगरानी टीम ने की छापेमारी
बिहार में पदस्थापित हैं दीपक आनंद
आय से अधिक संपत्ति का दर्ज है मामला
महगामा : बिहार में पदस्थापित आइएएस दीपक आनंद के विरुद्ध दायर आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार निगरानी की टीम आर्थिक अपराध इकाई ने उनके महगामा स्थित ससुराल में छापेमारी की. छापेमारी महगामा के बसुआ चौक निवासी कृष्णानंद भगत के आवास पर हुई है. उनके ससुर कृष्णानंद भगत सेवानिवृत शिक्षक है तथा बिहार में पदस्थापित आइएएस दीपक आनंद के ससुर हैं. जबकि श्री आनंद बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बिहार में चल रहा है.
.बैंक खाते खंगाले, दस्तावेजों की पड़ताल की
टीम बुधवार को तकरीबन डेढ़ बजे ही पहुंची. देर शाम तक छापेमारी चलती रही. इस दौरान टीम ने अलग-अलग खातों तथा रखी संपत्तियों की पड़ताल की. वहीं घर में रखे दस्तावेजों को भी निगरानी की टीम ने खंगाला है. टीम कुछ ससुराल के कागजात आदि को भी अपने साथ ले गयी है. इस दौरान उनके ससुराल के कुछ सदस्यों से भी निगरानी ने पूछताछ की. वहीं टीम ने हनवारा व नयानगर में भी छापेमारी की. नयानगर में टीम ने करीम भट्ट व मो जब्बार को पूछताछ के लिये लाया है. हालांकि इस केस के साथ इन लोगों का क्या संबंध है. इसका खुलासा टीम ने नहीं किया. निगरानी टीम के सदस्यों ने बताया कि दीपक आनंद के बिहार में सभी ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. बिहार के सीतामढ़ी व कटिहार जिले में तथा महगामा के बसुआ व मेहरमा के बलवड्डा गांव में भी छापेमारी की गयी है
सात सदस्यीय टीम कर रही थी छापेमारी
छापेमारी में निगरानी टीम के सीनियर डीएसपी, निगरानी विभाग के कुल सात पदाधिकारी थे.सभी पटना से आये थे.टीम को मदद करने के लिए महगामा थाना की पुलिस भी मौजूद थी. स्वयं थाना प्रभारी महादेव यादव साथ थे. टीम के सदस्यों ने अपना नाम बताने से इनकार किया. ज्ञात हो कि दीपक आनंंद 2007 बैच के आइएएस हैं. पहली पदस्थापना बेतिया में एसडीओ के रूप में हुई थी. उसके बाद बांका एवं छपरा में डीएम रहे हैं. फिलहाल उनके पंचायती राज निदेशक के रूप में पदस्थापित होने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version