ट्रेन से कट कर दुकानदार की मौत

मृतक के पुत्र ने बताया कर्ज तले दबे थे पिता बिना बताये निकल गये थे घर से महागामा : थाना अंतर्गत दीयाजोरी रेलवे क्राॅसिंग समीप शुक्रवार को ट्रैक पर सिर कटा शव लोगों ने देखा. सूचना पर महागामा थाना प्रभारी महादेव यादव सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:48 AM

मृतक के पुत्र ने बताया कर्ज तले दबे थे पिता

बिना बताये निकल गये थे घर से
महागामा : थाना अंतर्गत दीयाजोरी रेलवे क्राॅसिंग समीप शुक्रवार को ट्रैक पर सिर कटा शव लोगों ने देखा. सूचना पर महागामा थाना प्रभारी महादेव यादव सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में किया. श्री यादव ने बताया कि लाश को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मालवाहक ट्रेन से कटकर व्यक्ति की जान गयी होगी. शव की शिनाख्त खदाहरा माल निवासी दुर्गा भगत के रूप में हुई है. संबंध में उनके पुत्र संतोष कुमार भगत ने बताया कि पिता जी किराना दुकान चलाते थे.
महाजन का अत्यधिक पैसा बकाया होने के चलते हमेशा तनाव में रहते थे. शुक्रवार की दोपहर घर से बिना कुछ बताये निकल गये थे. पता चला कि रेलवे क्रॉसिंग उनकी मिली है. ज्ञात हो कि पिछले महीने 25 दिसंबर को भी बड़ा भोडाय के एक वृद्ध की भी ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी थी. वहीं पारिवारिक झगड़े के कारण मोहनपुर गांव निवासी शौकत अंसारी माल वाहक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version