अवैध बालू लदे 37 ट्रैक्टर जब्त

पथरगामा में 16 व मेहरमा में 21 वाहनों को किया गया जब्त नगर थाना, मुफस्सिल थाना, पथरगामा थाना, मेहरमा थाना, महगामा व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में चला अभियान संयुक्त टास्क फोर्स बनाकर की गयी छापेमारी दोमुही के पास सखुआ की लकड़ी को भी किया बरामद गोड्डा : जिले में एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:48 AM

पथरगामा में 16 व मेहरमा में 21 वाहनों को किया गया जब्त

नगर थाना, मुफस्सिल थाना, पथरगामा थाना, मेहरमा थाना, महगामा व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में चला अभियान
संयुक्त टास्क फोर्स बनाकर की गयी छापेमारी
दोमुही के पास सखुआ की लकड़ी को भी किया बरामद
गोड्डा : जिले में एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में अवैध बालू की ढुलाई को लेकर विशेष ड्राइव चलाया गया. एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा व एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मेहरमा में 21 व पथरगामा में 16 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. वहीं मेहरमा में भी हाइवा व ट्रक को पुलिस प्रशासन ने पकड़ा है. मामले को लेकर एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश के पास किसी प्रकार का कोई चालान नहीं था. चोरी छिपे बालू का उठाव कर बेचा जा रहा था. सनातन बालू घाट में पकड़ी गयी अधिकांश गाड़ियों के पास कोई पेपर नहीं है. वहीं पुलिस द्वारा दोमुही ककना रोड पर साइकिल पर लाद कर ले जा रहे सखुआ की लकड़ी को भी जब्त किया गया है. वहीं पुलिस को देखकर मजदूर फरार हो गये.
मेहरमा में ओवरलोड छर्री लदा वाहन पकड़ाया
वहीं मेहरमा में इंस्पेक्टर जोखू राम, थाना प्रभारी जैनूल ओवेदिन ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बालू व छर्री लदा ट्रैक्टर व हाइवा को पकड़ा. इंस्पेक्टर ने बताया की मेहरमा चौक व सुड़नी मोड़ के पास से 12 ट्रैक्टर, 1 हाइवा व छर्री से लदा आठ ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. जिला से खनन पदाधिकारी के आने के बाद सभी गाड़ी के कागजात की जांच कर उचित कार्रवाई होगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि कई गाड़ियों के ड्राइवरों ने कागजात दिखायी है, लेकिन निर्धारित मात्रा से ज्यादा सामान लोड है. इस कारण किसी भी गाड़ी को नहीं छोड़ा गया है. डीटीओ के आने पर कागजात की जांच कर छोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version