इंडियन माउंटेनियर बुक में गोड्डा का ऋतिक
गोड्डा : माउंट कनामो को फतह कर सुर्खियों में आनेवाला गोड्डा का ऋतिक राज एक बार से चर्चा में है. इंडियन माउंटेनियर बुक में इसके यात्रा वृतांत को प्रमुखता से स्थान मिला है. इस किताब में माउंट कनामो फतह को लेकर बेस कैंप से लेकर चोटी तक का एडवेंचर्स वृतांत है. इसकी खासियत है कि […]
गोड्डा : माउंट कनामो को फतह कर सुर्खियों में आनेवाला गोड्डा का ऋतिक राज एक बार से चर्चा में है. इंडियन माउंटेनियर बुक में इसके यात्रा वृतांत को प्रमुखता से स्थान मिला है. इस किताब में माउंट कनामो फतह को लेकर बेस कैंप से लेकर चोटी तक का एडवेंचर्स वृतांत है. इसकी खासियत है कि किताब को पढ़ कर आप माउंनेटिंग के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. रितिक ने जमशेदपुर से खास तौर पर किताब से जुड़ी तसवीरें और सुर्खियां को प्रभात खबर को उपलब्ध कराते हुए जानकारी उपलब्ध करायी है.
ऋतिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के माउंट कनामो में पर्वतारोहण कर तिरंगा लहराने वालों के नाम एक पुस्तक इंडियन माउंटेनियर का प्रकाशन किया गया है. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने एक अभियान के तहत पर्वतारोहण की टीम बनायी गयी थी. पिछले वर्ष 14 अगस्त 2017 को माउंट कनामो पर चढ़ाई कर तिरंगा झंडा लहराया था. किताब में पर्वतारोहण से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों के साथ सुर्खियों का बखान किया गया है.
इस टीम में शामिल सभी सदस्यों ने चार अगस्त 2017 को अभियान प्रारंभ किया, 14 अगस्त को माउंट कनामो में तिरंगा लहराने के बाद 17 अगस्त को वापसी किया गया था. वर्तमान में ऋतिक राज जमशेदपुर में 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. उसके पिता सुनील प्रसाद सिंह, माता स्नेहलता देवी व दादी उमा है, जिसे रितिक बहुत प्यार करता है.