नाला अवरुद्ध करने की डीसी से शिकायत
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलो ग्राम वासियों ने डीसी को आवेदन देकर गांव के ही केदार शर्मा द्वारा नाला अवरुद्ध करने की शिकायत की है. अमलो ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य चौक पर जवाहर रोजगार योजना के द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित नाला को गांव के ही केदार शर्मा द्वारा तीन ट्रैक्टर […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलो ग्राम वासियों ने डीसी को आवेदन देकर गांव के ही केदार शर्मा द्वारा नाला अवरुद्ध करने की शिकायत की है. अमलो ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य चौक पर जवाहर रोजगार योजना के द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित नाला को गांव के ही केदार शर्मा द्वारा तीन ट्रैक्टर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है. नाला बंद हो जाने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता है तथा मच्छर का प्रकोप ज्यादा हो गया है. ग्रामीणाें ने बताया कि जब केदार शर्मा को कहा जाता है तो वह कहते हैं कि अपने घर के आगे से नाले जाने नहीं देंगे. इसको लेकर चाहें मुझे किसी भी परिस्थिति से गुजरना हो तो मैं तैयार हूं. उपायुक्त को दिये आवेदन पर नवल किशोर रजक, बबलू मांझी, संतोष मांझी, सुनीता देवी सहित ग्रामवासी के हस्ताक्षर हैं.