जा रही थी इलाज कराने, हाइवा ने कुचल डाला

दुर्घटना . नाती के साथ बाइक पर सवार थी वृद्धा, महगामा के मोहनपुर चौक पर हुआ हादसा महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित कृष्णा होटल के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही हाइवा के चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:26 AM

दुर्घटना . नाती के साथ बाइक पर सवार थी वृद्धा, महगामा के मोहनपुर चौक पर हुआ हादसा

महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित कृष्णा होटल के समीप गुरुवार को तेज गति से आ रही हाइवा के चपेट में आने से 62 वर्षीय वृद्धा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. थाना क्षेत्र के भांगाबांध निवासी मोहम्मद तनवीर अपनी नानी बीबी सकुलन को लेकर बाइक से महगामा अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा था. अचानक मोहनपुर के पास तीव्र गति से आ रही है हाइवा ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. हाइवा का पिछला चक्का महिला के सिर को कुचलते हुए निकल गया. मौके पर ही वृद्ध महिला ने दम तोड़ दी. चालक मौके का फायदा उठाकर हाइवा छोड़ फरार हो गया.
तनवीर को खरोंच तक नहीं आयी
घटना में नाती तनवीर को खरोंच तक नहीं आया है. हालांकि तनवीर हेलमेट भी नहीं पहना था. लोगों ने मोटरसाइकिल सहित तनवीर को उठाकर सड़क के किनारे किया. तनवीर को लोगों को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि वो इस तरह से सुरक्षित रह सकता है. लोगों ने उसके पुनर्जन्म की बात कह कर आगे से हेलमेट लगाने की नसीहत दी.
उग्र ग्रामीणों ने हाइवा को किया क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीओ व पुलिस भी
घटना के बाद आस पास के लोगों के स्वत: स्फूर्त जाम की सूचना पर थाना प्रभारी महादेव यादव, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, एसडीओ संजय कुमार पांडेय, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो घटना स्थल पहुंचे. हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने हाइवा का शीशा भी फोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर हाइवा को जब्त कर कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. मृतका के परिजनों तात्कालिक पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये का चेक सीओ श्री टोप्पो ने दिया.
20 दिन पूर्व एक महिला की हुई थी मौत
करीब 20 दिन पूर्व नये साल मनाने के लिये सुंदरपहाड़ी के धमनी गांव की महिला की मौत हाइवा के चपेट में आने से हो गयी थी. महिला अपनी बहन के घर भतीजे के साथ बैठकर जा रही थी. मोटरसाइकिल के हाइवा के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version