भारत भारती को आठ विकेट से हराया
Advertisement
ज्ञान स्थली स्कूल ने टूर्नामेंट पर किया कब्जा
भारत भारती को आठ विकेट से हराया मैन ऑफ द सीरीज बने नौमान अशरफ मैन ऑफ द मैच बने मो शकील चमचमाती ट्राॅफी से किया गया पुरस्कृत गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ की ओर से सोमवार को जिला स्कूल क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कराया गया. भारत भारती पब्लिक स्कूल बनाम ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल […]
मैन ऑफ द सीरीज बने नौमान अशरफ
मैन ऑफ द मैच बने मो शकील
चमचमाती ट्राॅफी से किया गया पुरस्कृत
गोड्डा : जिला क्रिकेट संघ की ओर से सोमवार को जिला स्कूल क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कराया गया. भारत भारती पब्लिक स्कूल बनाम ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के बीच हुए मुकाबला में ज्ञान स्थली स्कूल आठ विकेट से जीत गया है. टॉस जीत कर पहले खेलते हुए भारत भारती स्कूल टीम ने 17 ओवर में 10 विकेट खो कर 91 रन बनाया. बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञान स्थली स्कूल टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना कर मैच जीत लिया. फाइनल मैच में चार ओवर डाल कर मात्र 12 रन खर्च कर चार विकेट लेकर बढ़िया खेल का प्रदर्शन करने वाले मो शकील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि पूरे सीरीज में 150 रन बनाने वाले तथा 6 विकेट हासिल करने वाले नौमान असरफ को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
गुफरान ने बनाया सर्वाधिक रन
फाइनल मैच में सर्वाधिक गुरफान ने 31 बॉल में 36 रन बनाया. वहीं नौमान असरफ ने 11 बॉल में 23 रन, अभिषेक कुमार ने 15 बॉल में 24 रन व हसनैन ने 7 बॉल में 10 रन बनाया. इधर, गेंदबाज शकील ने चार विकेट, दिव्यांशु ने 2 विकेट, सनम कुमार व शुभम कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया.
विजेता व उप विजेता टीम को दिया गया चमचमाती ट्राॅफी
फाइलन के विजेता ज्ञान स्थली स्कूल व उप विजेता भारत भारती पब्लिक स्कूल टीम को चमचमाती ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में संघ अध्यक्ष एचएम बोदरा, सचिव रंजन कुमार, पूर्व क्रिकेटर मो शाबिक, मिर्जा सब्बीर हुसैन, सीताकांत कुशवाहा, ज्ञान स्थली स्कूल के निदेशक समीर दूबे, मो विक्की, अंजन कुमार, भोला, प्रीतम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement