आंगनबाड़ी सेविका अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण

महगामा : महगामा के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच शनिवार को बीडीओ सह सीडीपीओ उदय कुमार ने की. इस दौरान गंगासागर मोड के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 119 में सेविका सरिता देवी अनुपस्थित मिली. ग्रामीणों ने कहा कि सेविका मनमानी करती है. तय समय पर न तो आंगनबाड़ी खोलती है और न ही पोषाहार का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 2:13 AM

महगामा : महगामा के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच शनिवार को बीडीओ सह सीडीपीओ उदय कुमार ने की. इस दौरान गंगासागर मोड के स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 119 में सेविका सरिता देवी अनुपस्थित मिली. ग्रामीणों ने कहा कि सेविका मनमानी करती है. तय समय पर न तो आंगनबाड़ी खोलती है और न ही पोषाहार का वितरण करती है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या नौ व 10 में बच्चों की कम पायी गयी. यहां सेविकाओं को बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. वही अनुपस्थित सहायिकाओं को स्पष्टीकरण पूछा गया है.