दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
विवाहिता ने पति व देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौन गांव की रहने वाली सोनी कुमारी (28 वर्ष) ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मुफस्सिल थाना में दिये गये फर्द बयान में महिला सोनी कुमारी ने बताया है कि उसके पति राजीव कुमार तथा देवर […]
विवाहिता ने पति व देवर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौन गांव की रहने वाली सोनी कुमारी (28 वर्ष) ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मुफस्सिल थाना में दिये गये फर्द बयान में महिला सोनी कुमारी ने बताया है कि उसके पति राजीव कुमार तथा देवर राजेश कुमार द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. सोनी कुमारी ने पति व देवर पर एक लाख रुपये दहेज की मांग करने और दो भर सोने की चेन रख लेने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला : कठोन गांव की सोनी कुमारी की शादी दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खोजवा गांव के राजीव कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति व देवर द्वारा मारपीट करने के कारण कई बार दोनों ओर से पंचायत भी की गयी थी. सोनी देवी ने बताया कि गत 27 अप्रैल को पति व देवर द्वारा मारपीट की गयी. उसके बाद पीड़िता अपने मायके वापस चली आयी.महिला की दो पुत्री व एक पुत्र भी है. सोनी कुमारी के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 153/14 के तहत राजीव कुमार झा तथा राजेश कुमार झा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है.