लोबंधा व जमनी पहाड़पुर के रोजगार सेवक बर्खास्त
गोड्डा : गोड्डा डीडीसी वरुण रंजन ने जिले के दो रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया है. दोनों रोजगार सेवकों को मनरेगा में बेहतर परफाॅरमेंस नहीं दिखाये जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई समीक्षा बैठक में बाद की गयी है. डीडीसी श्री रंजन ने गोड्डा बीडीओ रामगोपाल पांडेय के प्रतिवेदन के आधार […]
गोड्डा : गोड्डा डीडीसी वरुण रंजन ने जिले के दो रोजगार सेवकों को बर्खास्त कर दिया है. दोनों रोजगार सेवकों को मनरेगा में बेहतर परफाॅरमेंस नहीं दिखाये जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई समीक्षा बैठक में बाद की गयी है. डीडीसी श्री रंजन ने गोड्डा बीडीओ रामगोपाल पांडेय के प्रतिवेदन के आधार पर जमनी पहाड़पुर के रोजगार सेवक पंकज कुमार व लोबंधा के रोजगार सेवक शैलेंद्र गुंजन को बर्खास्त कर दिया है. दोनों पर मनरेगा कार्य मे खराब परफारमेंस किये जाने का आरोप था. निर्देश-पत्र में बताया है कि दोनों रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग के लिए सुंदरपहाड़ी में प्रतिनियुक्ति किया गया था. दोनों ने गंभीरता से नहीं लिया. इसके उपरांत ही गुरुवार को समीक्षा के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.