प्रसूता महिलाओं से अवैध वसूली की जांच की मांग

पोड़ैयाहाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों प्रसव करवाने आनेवाली महिलाओं से राशि की उगाही आम बात हो गयी है. प्रत्येक दिन ड्यूटी में मौजूद एएनएम द्वारा पैसे की अवैध वसूली प्रसूता के परिजनों से किया जा रहा है. सोमवार को विभिन्न पंचायतों के महिलाओं ने बताया कि 300 से लेकर 400 रुपये तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:33 AM

पोड़ैयाहाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों प्रसव करवाने आनेवाली महिलाओं से राशि की उगाही आम बात हो गयी है. प्रत्येक दिन ड्यूटी में मौजूद एएनएम द्वारा पैसे की अवैध वसूली प्रसूता के परिजनों से किया जा रहा है. सोमवार को विभिन्न पंचायतों के महिलाओं ने बताया कि 300 से लेकर 400 रुपये तक के प्रसव कराने के नाम से लिया जाता है. इस बात की जानकारी स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को भी है, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

इस कारण एएनएम का मनोबल बढ़ा हुआ है. बांसमुंडी गांव के अनवर बीबी, सहरी गांव के मंजू देवी व रीता देवी बताया की राशि की उगाही की जाती है. एएनएम द्वारा दवा, सुई व मेहनती खर्च मांगा जाता है. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र नाथ सिंह व उपाध्यक्ष डब्लू भगत ने कहा कि अगर इस तरह की बात है तो अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए. बहुत दिनों से इस मामले की शिकायत मिल रही है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने डीसी से मामले में जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version