आठ माह में तीन ने की आत्महत्या

नहर चौक के पास मारखन गांव के एक छात्र ने लगाया था फंदा सप्ताह भर पहले सरकंडा लॉज में रहने वाली छात्रा ने भी फंदा दी थी जान गोड्डा : जिले में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. डिप्रेशन में आकर छात्र अपनी जान दे रहे हैं. शहरी क्षेत्र में आठ माह के दौरान तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:37 AM

नहर चौक के पास मारखन गांव के एक छात्र ने लगाया था फंदा

सप्ताह भर पहले सरकंडा लॉज में रहने वाली छात्रा ने भी फंदा दी थी जान
गोड्डा : जिले में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. डिप्रेशन में आकर छात्र अपनी जान दे रहे हैं. शहरी क्षेत्र में आठ माह के दौरान तीन युवाओं ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वालों में दो छात्र तथा एक छात्रा शामिल है. गुरुवार को संुदरपहाड़ी के गुडडू नाम के छात्र ने जहर खाकर जान दी है. सप्ताह पूर्व संुदरपहाडी की रहने वाली बारहवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा फंदे से झूलकर जान दे दी थी. सितंबर में मारखन गांव के एक छात्र ने भी इसी तरह डिप्रेशन के कारण फांसी लगा लगा लिया था.
कोई पढ़ाई के कारण तो कोई अन्य कारणों से डिप्रेशन में आ जाता रहा है. शहर के नाहर चौक के पास प्राइवेट लाॅज में रहकर पढ़ाई कर रहा मारखन गांव का छात्र सितंबर में लाॅज के कमरे का ताला बंद कर अंदर फंदा लगाकर झूल गया था. वर्तमान समय में डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
मौत से पहले वीडिया बनाकर किया था वायरल
जनवरी में लहेरी टोला के शादीशुदा युवक रवि पंडित ने डिप्रेशन में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले रवि ने वीडिओ बनाकर फेसबुक एवं व्हाट्स एप में वायरल किया था. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version