गोड्डा में 12 घंटे तक रहा ब्लैक आउट, लोग परेशान

दिन के करीब 3 बजे बहाल हो सकी बिजली पूरे दिन बिजली संकट से जूझे लोग गोड्डा : मेन लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण शहर 12 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. लोगों को पूरे दिन बिजली नहीं मिली. इससे उन्हें काफी परेशानी हुई. मोटर पंप नहीं चलने के कारण उन्हें पीने के पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 5:46 AM

दिन के करीब 3 बजे बहाल हो सकी बिजली

पूरे दिन बिजली संकट से जूझे लोग
गोड्डा : मेन लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण शहर 12 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. लोगों को पूरे दिन बिजली नहीं मिली. इससे उन्हें काफी परेशानी हुई. मोटर पंप नहीं चलने के कारण उन्हें पीने के पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ी. शाम में बिजली आपूर्ति किये जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि रविवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी के कारण गोड्डा महगामा 33 केवी मेन लाइन में खराबी आ गयी थी. गोड्डा से पथरगामा के बीच मेन लाइन को दुरुस्त किया गया. इसके बाद टाउन वन फीडर में खराबी आ गयी.
खराबी दूर करने के बाद करीब तीन बजे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गयी. मालूम हो कि गोड्डा व आसपास के क्षेत्रों में रविवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी के कारण मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इससे गोड्डा मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में बिजली गुल हो गयी. काफी मशक्कत के बाद मेन लाइन को दुरुस्त किया जा सका. इसके बाद भी शहरी क्षेत्र में परेशानी बनी रही. कई जगहों पर 11 केवी लोकल लाइन में गड़बड़ी पायी गयी. करीब तीन बजे लाइन की खराब को दूर कर बिजली आपूर्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version