पथरगामा में भी किया गया कार्य का बहिष्कार
पथरगामा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के चिकित्सकों ने जामताड़ा के सिविल सर्जन पर हमला करनेवाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया. इस कारण ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रहा. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने के कारण लौट जाना पड़ा. पूरे दिन […]
पथरगामा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के चिकित्सकों ने जामताड़ा के सिविल सर्जन पर हमला करनेवाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया. इस कारण ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रहा. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने के कारण लौट जाना पड़ा. पूरे दिन ओपीडी में चिकित्सक की कुर्सी खाली रही. चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व झासा रांची के आह्वान पर कार्य का बहिष्कार किया गया. चिकित्सक सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध हैं.