प्रेम व भाईचारा के साथ मनायें होली
जबरन रंग लगाने व सौहार्द बिगाडने वालांे पर पुलिस की नजर डीजे बजाने पर की जायेगी कार्रवाई गोड्डा : होली परवान पर है. शहर से लेकर गांव तक लोग मदमस्त हैं. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रांे में धुरखेल मनाया गया. ज्यादातर हिस्से में गुरुवार को धुरखेल के साथ रंग अबीर खेला जायेगा. शुक्रवार को पछियारी होली […]
जबरन रंग लगाने व सौहार्द बिगाडने वालांे पर पुलिस की नजर
डीजे बजाने पर की जायेगी कार्रवाई
गोड्डा : होली परवान पर है. शहर से लेकर गांव तक लोग मदमस्त हैं. बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रांे में धुरखेल मनाया गया. ज्यादातर हिस्से में गुरुवार को धुरखेल के साथ रंग अबीर खेला जायेगा. शुक्रवार को पछियारी होली में लोग मस्त हो जायेंगे. प्रशासन की ओर से डीजे बजाने, जबरन रंग लगाने धार्मिक उनमाद फैलाने वालांे पर नजर रखी जा रही है. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पदाधिकारियों की होली
अधिकारी अपने आवास पर होली मिलन समारोह के तहत कर्मचारियांे के साथ होली खेलेंगे. एसडीओ नमन िप्रयेश लकड़ा ने जिले के लोगों से अपील है कि इस पावन अवसर पर वे शांति बनाये रखें और प्रशासन को सहयोग करें.
भावनाओं का रखें ख्याल : वहीं डीडीसी वरुण रंजन ने बताया िक होली आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला पर्व है होली. ्आप सभी प्रेम के साथ रंग खेले किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसका ख्याल रखंे.
सब मिल कर आनंद उठायें: कार्यपालक पदािधकारी राहुलजी आनंद ने कहा कि हम सब मिल इस पर्व का आनंद उठायें. शहर को स्वच्छ रखने की अपील की.
आपसी सौहार्द कायम रखें :नगर अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने कहा कि होली रंगों का पर्व है. लोगों के जीवन में रंग भरना इस पर्व का विशेष उद्देश्य है. आपसी सौहार्द को कायम रखंे. एक दूसरे से गले मिलें और होली खेलें. नगर थाना प्रभारी अशोक गिरी ने लोगों से अपील है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से होली मनायें. होली में एक दूसरे का सम्मान करें. तथा ऐसा कार्य न करें जिससे लोगों के बीच तनाव पैदा हो..
गायत्री परिवार ने भी मनायी होली
गोड्डा गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ट के तत्वावधान में अश्लीता निवारण दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय नगर चौक स्थित गायत्री मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष मोती प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. श्री मंडल ने कहा कि आज इस पर्व का स्वरूप बदलता जा रहा है. रंग के नाम पर समाज में अश्लीलता फैलायी जा रही है. प्रकोष्ट ऐसे उपद्रवी व अश्लीलता फैलाने वाले के विरोध में है. होली के नाम पर अश्लील होली गीत बजाने का बहिष्कार करंेगे. उन्होंने कहा कि शांति के माहौल में होली खेले. मौके पर मोटिवेंटर अनुराग, सुशंात, अंकेश, नितेश, आलोक, गोपाल,दिपेश, मुकेश आदि थे.
गायत्री परिवार ने भी मनायी होली
गोड्डा गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ट के तत्वावधान में अश्लीता निवारण दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय नगर चौक स्थित गायत्री मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष मोती प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. श्री मंडल ने कहा कि आज इस पर्व का स्वरूप बदलता जा रहा है. रंग के नाम पर समाज में अश्लीलता फैलायी जा रही है. प्रकोष्ट ऐसे उपद्रवी व अश्लीलता फैलाने वाले के विरोध में है. होली के नाम पर अश्लील होली गीत बजाने का बहिष्कार करंेगे. उन्होंने कहा कि शांति के माहौल में होली खेले. मौके पर मोटिवेंटर अनुराग, सुशंात, अंकेश, नितेश, आलोक, गोपाल,दिपेश, मुकेश आदि थे.
पोड़ैयाहाट में बीडीओ संग होली
बुधवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शफीक आलम के संग क्षेत्र के प्रतिनिधियांे ने होली खेलकर मिठास का आनंद उठाया है. जेवीएम नेता अजय शर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ सिंह आदि ने बीडीओ के साथ रंग खेला.
जबरदस्ती ना डालें रंग
किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग न डालंे. बहुत लोगों को रंग से एलर्जी होती है. इस बात का ख्याल रखते हुये रंगांे के त्योहार को मनाना है.
रासायनिक रंगों से बचें
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीके सिन्हा ने कहा कि रंग के इस पर्व पर खास तौर पर रासायनिक रंगांे से बचंे. हरे रंग से बचाव जरूरी है. यह त्वचा को नुकसान दे सकता है. कभी-कभी रंग मंे डीजल व मोबिल मिला कर लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं. इससे त्वचा के साथ आंख को गंभीर परेशानी हो सकती है.
किसी को नुकसान न पहुंचाएं
परंपरागत तरीके से होली खेलें. किसी को नुकसान न हो इसका ख्याल रखंे. रासायनिक रंगाें का प्रयोग न करें. डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध है. किसी भी तहर की अफवाह व परेशानी पर संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दें.
– राजीव रंजन सिंह, एसपी, गोड्डा